यूपी में बीते 24 घंटे में आए कोरोना के 6,233 नए मामले, 54,666 हुई कुल संक्रमितों की संख्या
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में कल, एक दिन में 1,39,454 सैम्पलों की जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 54,90,354 सैम्पलों की जांच की गई हैं।
अगस्त माह का पॉजिटिव रेट 4.7 प्रतिशत है, जो अब तक का सर्वाधिक है। कानपुर, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, लखनऊ तथा कुशीनगर में सबसे अधिक पॉजिटिव रेट पाया गया है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम में यूपी में हुआ शानदार काम, 2.14 करोड़ लोगों मिला फायदा
प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,233 नए मामले आए हैं। प्रदेश में 54,666 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। होम आइसोलेशन में रहने वाले लोग थर्मामीटर तथा पल्स ऑक्सीमीटर साथ रखें। यदि किसी को खांसी, बुखार या सांस फूले तो तत्काल हेल्पलाइन नं. 18001805145 पर सम्पर्क करें।
वर्तमान में 50 प्रतिशत से अधिक लोग होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में अब तक 1,67,543 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं।जिसमें 27,364 मरीज होम आइसोलेशन, 2963 लोग प्राइवेट हास्पिटल में तथा 256 मरीज सेमी पेड फैसिलिटी में तथा इसके अतिरिक्त शेष कोरोना संक्रमित एल-1, एल-2, एल-3 के कोरोना अस्पतालों में हैं।
#corona #covid19 #uttarpradesh #yogiadityanath