कोरोना : भारत के इस राज्य में 29.1 फीसदी लोगों में पाई गई कोविड-19 एंटीबॉडी
भारत में कोरोना वायरस के मामले धीरे धारे कम पड़ रहे हैं, लेकिन अचानक बढ़ भी रहे हैं।इसी बीच नए सीरो सर्वे में खुलासा हुआ है कि दिल्ली के 29.1 फीसदी लोगों में कोविड-19 एंटीबॉडी पाई गई है।
दूसरे सीरो सर्वे की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि देश की राजधानी दिल्ली में 1 से 7 अगस्त तक सीरो सर्वे सैम्पल लिए गए थे। इसके मुताबिक 29.1% लोगों में इस बार कोविड-19 एंटीबॉडी पाई गई है। दिल्ली की आबादी लगभग 2 करोड़ है, जिसमें से 15 हजार सैम्पल लिए गए थे।
थानाध्यक्ष गदरपुर की तत्परता के चलते बेगुनाह जेल जाने से बचा, एसपीओ पर मुकदमा दर्ज
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दूसरे सीरो सर्वे में 28.3% पुरुषों और 32.2% महिलाओं में एंटीबॉडी पाई गयी है। वहीं 60 लाख लोगों में एंटीबॉडी बन गई हैं। इससे पहले पहला सीरो सर्वे एनसीडीसी के तहत हुआ था, जिसमें करीब 23.48 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी पाई गई थी।
#Corona #covid19 #antibody #serosurvey