कोरोना काल में रुद्रपुर के संजय नगर खेड़ा की जनता को मिली नई सौगात
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी. एस. पंचपाल ने बताया कि उक्त केन्द्र के खुलने से क्षेत्र की जनता को हर छोटी से छोटी बीमारी हेतु जिला चिकित्सालय में नहीं जाना पड़ेगा। चिकित्सीय टीम द्वारा गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, रक्त की जाँच, ए.एन. सी टीकाकरण, मधुमेह, ब्लडप्रेशर, इत्यादि की जाँच व दवा वितरण कार्य प्रशिक्षित स्टॉफ की देखरेख में किया जाएगा।
स्वतंत्रता दिवस पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लहराया तिरंगा, ये है आज का कार्यक्रम
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, एवं हेल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर के शुभारंभ के अवसर पर डॉ. देवेंद्र सिंह पंचपाल मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ऊधम सिंह नगर एवं शहरी स्वास्थ्य मिशन के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. कुलदीप मर्तोलिया ने वार्ता में संयुक्त रूप से बताता कि भारत सरकार के दिशा निर्देशन एवं उत्तराखंड सरकार द्वारा जनपद ऊधम सिंह नगर के शहरी क्षेत्र रूद्रपुर में 3, काशीपुर में 2, जसपुर में 1 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर खोलने की स्वीकृति के उपरांत उक्त केन्द्रों को जनपद में शीघ्र आरम्भ किया जाएगा।
#Uttarakhand #PHC #Health #hospital