यूपी में कोरोना को काबू करने के लिए युद्धस्तर पर हो रहे ये प्रयोग
उत्तर प्रदेश में सर्विलांस की कार्यवाही के अन्तर्गत 2,43,243 सर्विलांस टीमों द्वारा 1,70,65,403 घरों के 8,58,86,280 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। इस प्रकार कोविड-19 की जांच में 35 लाख का आंकड़ा पार करते हुए प्रदेश में अब तक 35,01,127 सैम्पलों की जांच की गई है।
प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में 87,214 सैम्पलों की जांच की गई है। अब तक कुल 43,101 लोग होम आइसोलेशन में भेजे गए हैं, जिसमें से 20,398 लोग होम आइसोलेशन की अवधि पूरी करते हुए पूरी तरह से स्वास्थ्य हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक 88,786 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं।
भारत में 24 घंटे में सामने आए कोविड-19 के 64,000+ नए मामले, 24 लाख के पार संक्रमितों का आंकड़ा
जिसमें 22,408 मरीज होम आइसोलेशन, 1653 लोग प्राइवेट हास्पिटल में तथा 186 मरीज सेमी पेड फैसिलिटी में तथा इसके अतिरिक्त शेष कोरोना संक्रमित एल-1, एल-2, एल-3 के कोरोना अस्पतालों में हैं।
प्रदेश में विगत 24 घंटों में कोरोना के 4,603 नये मामले आए हैं। प्रदेश में 49,709 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। यूपी में पूल टेस्ट के अन्तर्गत कल 3,169 पूल की जांच की गई, जिसमें 2,990 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 179 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गई है।
#Uttarpradesh #upnews #corona #yogiadityanath #covid19