राष्ट्रीयMain Slideव्यापारस्वास्थ्य
कोरोना की सबसे सस्ती दवा को बाज़ार में लाने की मिली अनुमति, दाम है मात्र 59 रुपए
कोरोना वायर पर असर दिखाने वाली सबसे सस्ती दवा बनाई जा चुकी है। साथ ही बड़ी बात ये है कि इस दवा को बाजार में लाने की अनुमति भी एक दवा कंपनी को दे दी गई है।
इस दवा को बाजार में आने से पहले ड्रग्स कंट्रोलर ऑफ इंडिया से अनुमति मिली है। इस दवा की एक टैबलेट मात्र 59 रुपए में मिलेगी। इस दवा का नाम है फैवीटॉन है।
भारत में पहली बार एक दिन में सामने आए कोरोना के 45000 नए पॉजिटिव केस
फैवीटॉन को एक तरह की एंटीवायरल ड्रग है जो कोरोना वायरस से लड़ने में कोरोना मरीजों की मदद करेगी। इस दवा को फैवीपिरावीर के नाम से भी बाजार में बेचा जाता है।
#faviton #corona #coronamedicine #India #covid19