उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 2,308 नए मामले, अबतक 20,825 केस एक्टिव
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,308 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में 20,825 कोरोना के मामले एक्टिव हैं। अब तक 33,500 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी मणिपुर वॉटर सप्लाई प्रोजेक्ट की नींव
ACS, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में कल, एक दिन में 45,650 सैम्पलों की जांच की गई। इस प्रकार कोविड-19 की जांच में 15 लाख का आंकड़ा पार करते हुए प्रदेश में अब तक लगभग 16 लाख सैम्पलों की जांच की गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग प्रत्येक दशा में की जाए। जनपद लखनऊ में शिक्षकों, डॉक्टरों तथा प्रशासनिक अधिकारियों की टीम कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए लगाई गई हैं।
#Uttarpradesh #yogiadityanath #corona #covid19