कड़ी शर्तों और प्रोटोकॉल के साथ यूपी में होम आइसोलशन को मिली मंजूरी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने होम आइसोलशन को मंजूरी दे दी है। कड़ी शर्तों और प्रोटोकॉल के साथ इस बात को मंजूरी दी गई है। गाइडलाइन तत्काल बनाने के आदेश सरकार की ओर से दे दिए गए हैं।
सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण और इसके खिलाफ चल रहे बचाव की समीक्षा की। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव समेत महत्वपूर्ण अधिकारी और मंत्री बैठक में शामिल रहे।
इस आदेश के बाद माइल्ड लक्षण वालों को होम आइसोलेट किया जा सकेगा। कोरोना के ज्यादातर मरीज माइल्ड लक्षण वाले ही मिल रहे हैं। ऐसे में सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बड़ी संख्या में कोविड-19 के लक्षण रहित संक्रमित लोग बीमारी को छुपा रहे हैं। जिससे संक्रमण बढ़ सकता है। इसके दृष्टिगत राज्य सरकार एक निर्धारित प्रोटोकॉल के अधीन शर्तों के साथ होम आइसोलेशन की अनुमति देगी। रोगी और उसके परिवार को होम आइसोलेशन के प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा। सीएम योगी अपने सरकारी आवास पर बुलाई एक उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा भी की है।
#HomeQuarantine #UttarPradesh #YogiAdityanath #HomeQuarantineRules