Good News : 15 अगस्त को भारत में लॉन्च हो सकती है कोरोना वैक्सीन COVAXIN, जानिए खास बात
एक बड़ी राहत की खबर सामने आ रही है, जिसमें 15 अगस्त को कोरोना की दवा कोवैक्सीन लॉन्च हो सकती है। इस वैक्सीन को भारत बायोटेक नाम की एक दवा कंपनी ने तैयार किया है। भारत बायोटेक और आईसीएमआर संयुक्त रूप से COVAXIN को लॉन्च कर सकते हैं।
VIDEO : गहरी खाई थी पांव के बगल में,तब भी बहादुरी से बीमार बुजुर्ग को Hospital पहुंचाया
आपको बता दें कि कोवैक्सीन को ह्यूमन ट्रायल की इजाजत मिल चुकी है। आईसीएमआर के मुताबिक, 7 जुलाई से ह्यूमन ट्रायल के लिए इनरोलमेंट शुरू होना है। साथ ही आशा है कि 15 अगस्त तक COVAXIN को लॉन्च किया जा सकता है।
भारत में कोरोना के लिए कोरोना की वैक्सीन को भारत बायोटेक कंपनी सबसे पहले उतारने जा रही है। अगर सभी ट्रायल हर चरण में पास होते हैं तो देश को पहली कोरोना वैक्सीन मिल जाएगी। फिलहाल आईसीएमआर का ये अनुमान है कि COVAXIN मार्केट में 15 अगस्त तक आ सकती है।
#corona #covaxin #coronavaccine #vaccine #health #covid19