बारिश का मौसम आते ही यूपी में शुरू हुआ ‘संचारी रोग नियंत्रण’ अभियान
उत्तर प्रदेश में संक्रामक बीमारियों के नियंत्रण और बचाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर दीप प्रज्ज्वलित करके विशेष ‘संचारी रोग नियंत्रण’ अभियान के द्वितीय चरण का शुभारम्भ किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संचारी रोग नियंत्रण और पौधरोपण अभियान की तैयारियां परखीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बुधवार से अनलॉक-2 शुरू हो रहा है। इसके बारे में प्रदेश की गाइडलाइन भी जारी की जा चुकी हैं।
” अनलॉक-2 की व्यवस्था लागू करते हुए सभी कार्यक्रम संचालित किए जाएं। बुधवार से शुरू होने वाला संचारी रोग नियंत्रण अभियान अंतरविभागीय समन्वय के साथ चलाया जाए। इसी तरह पांच जुलाई को 25 करोड़ पौधारोपण अभियान के लक्ष्य को पूरा करना है।” सीएम ने आगे कहा।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरूआत लखनऊ से होगी और पौधारोपण अभियान की शुरुआत मेरठ स्थित हस्तिनापुर रेंज में पौधा रोप कर करेंगे।