स्वास्थ्यMain Slideराष्ट्रीय
कोरोनिल पर आयुष मंत्रालय का स्टे, पतंजलि से मांगा जवाब
पतंजलि ने कोरोना के इलाज की दवा (कोरोनिल) बनाने का दावा किया है, लेकिन बाबा रामदेव की इस दवा पर आयुष मंत्रालय ने स्टे लगा दिया है।
आयुष मंत्रालय ने दवा के विज्ञापन पर रोक लगा दी है और पतंजलि से इसकी जानकारी मांगी है। हालांकि पतंजलि ने मंत्रालय को जानकारी दे दी गई है।
केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाईक ने एक समाचार चैनल को आज बताया कि बाबा रामदेव को अपनी दवाई की घोषणा बिना किसी मंत्रालय से अनुमति के मीडिया में नहीं करनी चाहिए थी।
” हमने उनसे जवाब मांगा है और पूरे मामले को टॉस्क फोर्स को भेजा है। बाबा रामदेव से जो जवाब मांगे गए थे, उन्होंने उसका जवाब दिया है।” नाईक ने आगे कहा।