LIVE Virtual summit : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहली वर्चुअल शिखर बैठक शुरू
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहली वर्चुअल शिखर बैठक शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन के बीच द्विपक्षीय रिश्तों के साथ साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से समूह-7 देशों की जगह पर नया वैश्विक मंच बनाने के प्रस्ताव पर भी इस बैठक में बात हो सकती है।
At the virtual summit with PM @ScottMorrisonMP. https://t.co/6JIpZRae21
— Narendra Modi (@narendramodi) June 4, 2020
ट्रंप ने एक दिन पहले ही इस बारे में मोदी से बात की थी और उन्होंने नए मंच में भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया व दो और देशों को शामिल करने का प्रस्ताव रखा था।
‘भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्चुअल समिट’ के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पूरे भारत की ओर से मैं ऑस्ट्रेलिया में COVID-19 प्रभावित लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।
भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्चुअल शिखर बैठक को लेकर पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने खुशी जताई है। ऑस्ट्रेलिया पीएम स्कॉट मॉरिसन ने ट्वीट कर कहा है कि पहली बार ऑस्ट्रेलिया-भारत वर्चुअल शिखर सम्मेलन के लिए पीएम मोदी के साथ रहूंगा।