लक्सर के राजकीय सामुदायिक अस्पताल में कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लेने की व्यवस्था शुरू कर दी गई ह। इसके तहत बाहर के प्रदेशों से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का सैंपल लिया जाएगा और जब तक उनकी रिपोर्ट नहीं आएगी उन्हें क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा।
ओडिशा के नज़दीक पहुंचा चक्रवाती तूफान अम्फान, बढ़ाई गई सुरक्षा
लक्सर में वैसे तो प्रवासी मजदूरों की व्यवस्था काफी पहले से की गई है लेकिन किसी को भी क्वॉरेंटाइन नहीं किया जा रहा था। बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को प्रशासन व समाजसेवी संस्थाओं की ओर से क्वॉरेंटाइन के लिए रखा जाएगा।
लक्सर के राजकीय सामुदायिक अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज से व्यवस्था शुरू की गई है, उसमें बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के सैंपल लिए जाएंगे बच्चे बूढ़े जवान गर्भवती महिला सभी के सैंपल लेने की व्यवस्था की गई है ।