उत्तराखंडMain Slideप्रदेशस्वास्थ्य
उत्तराखंड में 50% कोरोना मरीज़ हुए ठीक, सीएम ने की इन लोगों की तारीफ
उत्तराखंड राज्य भारत में कोरोना के संक्रमण को रोकने व लोगों के सफल उपचार में तेज़ी से काम रहा है और आगे बढ़ा है।
इसको देखते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि प्रदेशवासियों के धैर्य और हमारे कोरोना वॉरियर्स की मेहनत से उत्तराखंड कॉरोना संक्रमण की बेहतर रोकथाम करने वाले शीर्ष 3 राज्यों में शामिल हुआ है। उत्तराखंड में 50%कोरोना मरीजों का स्वस्थ होना भी संतोषजनक बात है।
” उत्तराखंड में कोरोना के चलते 22 मार्च को लॉकडाउन लागू किया था। इस एक महीने में प्रदेश की जनता ने जो धैर्य और अनुशासन दिखाया उसकी बदौलत कोरोना संक्रमण रोकने में काफी हद तक कामयाब हुए हैं। मैं समस्त प्रदेशवासियों के साथ स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिस व प्रशासन का आभार प्रकट करता हूँ।” सीएम त्रिवेंद्र ने आगे कहा।