हैंड ड्रायर पड़ सकता है मंहगा, कोरोना वायरस से बचने के लिए करें ये काम
कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी थमने का नाम नहीं ले रही हैं। यह लोगों में बहुत तेजी से फैल रही है। कोरोना वायरस से 25 लाख 50 हजार लोग संक्रमित हो चुके है और 1.5 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी हैं।
कोरोना वायरस से बचने का सिर्फ एक ही इलाज है वो यह की अपने आप को दूसरों से दूर रखें। यह एक ऐसी बीमारी है जिसके बारे में रोज कोई ना कोई जानकारी सामने आ रही है।
वायरस को हटाने के लिए हाथो को टिशू पेपर से साफ करें। हाथ अगर सूखे रहेंगे तो संक्रमण होने का कम खतरा है। ब्रिटेन स्थित लीड्स विश्वविद्यालय के अन्वेषक अनुसार हाथ को सुखाने के तरीके से वायरस के प्रसार पर कोई असर होता है या नहीं इसकी जांच कर रहे है।
स्वयसेवकों के दस्ताने पहेन कर जीवाणुभोजी से संक्रमित किया गया। उन्होंने संक्रमण के बाद हाथ नहीं धोया था और हर एक स्वयंसेवक ने ऐप्रॉन पहना था ताकि कपड़ों पर होने वाले संक्रमण को मापा जा सके। अन्वेषक के अनुसार टिशू पेपर से हाथ सुखाने में वायरस के संक्रमण में कमी आई है वहीं हैंड ड्रायर से ऐप्रॉन पर संक्रमण का स्तर ज्यादा है।
कोरोना वायरस का नया रूप आया सामने, इन डॉक्टरों की इलाज के बाद हुई ये हालत