कोरोना वायरस : बाहर से खाना या फिर अन्य चीज़ आर्डर करते वक्त रखें ये सावधानियां
अभी कुछ दिन पहले ही दिल्ली के एक पिज़्ज़ा डिलीवरी ब्वॉय के कोरोना संक्रमित होने के बाद सिर्फ दिल्ली में ही नहीं बल्कि पूरे देश में दहशत का माहौल बन गया हैं। सूत्रों की माने तो बस डिलीवरी ब्वॉय ने कुल 72 घरों में पिज़्ज़ा की डिलीवरी दी थी। जिसके बाद पूरे देश के लोगों के अंदर डर बैठ गया है कि कहीं जो वो लोग सामान बाहर से मंगवा रहे हैं कहीं उन सबके साथ भी ऐसा ना हो जाए।
हालांकि ऐसा बिल्कुल नहीं है कि कोरोना वायरस के संकट के समय ही फूड डिलिवरी को लेकर खतरा हैं। लेकिन कुछ छोटे-छोटे तथ्यों के बदौलत आप इससे बचाव कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे आप अपना और अपने परिवार वालों का बचाव बाहर से आए खाने या ग्रॉसरी से कर सकेंगे।
जैसे कि हम सब जानते ही हैं कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार के द्वारा आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए गए हैं ताकि भोजन तैयार करते समय और कंटेनर या पैकेज के जरिए किसी अन्य को संक्रमित करने का जोखिम बहुत कम हो। लेकिन यह घातक वायरस आपके पास डिलीवरी पहुंचाने वाले व्यक्ति के जरिए पहुंच सकता है।
बस यह चीजें आपको याद रखनी है:
- सबसे पहली बात तो आप यह याद रखें कि खाने की डिलिवरी पहुंचाने वाले व्यक्ति से सीधे सामान न लेकर उससे थोड़ी दूरी पर ही रखने को कहें।
- बिना संपर्क में आए डिलिवरी लेने से आपके हाथ वायरस वाले सतहों के संपर्क में नहीं आएंगे।
- दूसरी सबसे बड़ी बात कोई भी सामान लेने के लिए आप घर से बाहर जा रहे हैं तो वापस आने पर आपको कम से कम 20 सेकेंड तक अपने हाथों को साबुन और पानी से धोना चाहिए और अच्छे से सैनिटाइज करें।
- इसके अलावा बाहर से आए पैंकेट को भी अच्छी तरह से सैनिटाइजर या अल्होकल वाइप से साफ करें।
- पैकेट से खाने को निकालने के बाद तुरंत साफ बर्तन में रखें ताकि आप पैकेट के कीटाणुओं से संपर्क में न आएं।
- बेवजह किसी भी चीज को छूने से बचें।
- अगर आप बाहर मार्केट में जाकर खुद खाना पैक करवा रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि लोगों से उचित दूरी हो।
- सांसों के जरिए आपके शरीर में वायरस न पहुंच जाए इसके लिए मास्क पहने रहें।
- अपने चेहरे और मुंह को न छुएं ताकि किसी भी तरह का इंफेक्शन आपके शरीर में न प्रवेश करें।
अगर कोरोना ने ज्यादा बदला अपना रूप तो वैक्सीन हो जाएगी बेअसर