कोरोना वायरस : बिना डॉक्टर की सलाह के न लें ये दवा, देश-विदेश में बढ़ी मांग
स्वास्थ्य विभाग के पास कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए हाइड्रोक्सी क्लोरोक्विन दवा का यथेष्ट स्टॉक है। इस दवा की संतुष्टि विभाग ने सभी जिलों के सीएमओ को कर दी गई है। सभी को सलाह दी गई है कि बिना डॉक्टर के परामर्श के कोई भी मरीज हाइड्रोक्सी क्लोरोक्विन दवा को ना लें। हाइड्रोक्सी क्लोरोक्विन दवा की मांग आज कल बढ़ गई है।
सभी जिलों को पांच लाख टैबलेट उपलब्ध कराई गई है। इस दवा की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग ने समय रहते ही कर दी थी। मलेरिया के इलाज में इस्तेमाल होने वाली इस दवा का इस्तेमाल कोरोना के बचाव में भी किया जा रहा है।
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ.अमिता उप्रेती का कहना है कि सभी जिलों को दवाएं उपलब्ध करा दी गई हैं। राज्य में हाइड्रोक्सी क्लोरोक्विन दवा की कोई कमी नहीं है।
महानिदेशक ने कहा कि बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी मरीज को हाइड्रोक्सी क्लोरोक्विन दवा नहीं दिया जाएगा। भले ही वह कोरोना से संक्रमित हो। उन्होंने लोगों से डॉक्टर की सलाह के बाद ही दवा लेने की अपील की।
वेब सीरीज : जानिए कब और कैसे रिलीज होगी मिर्जापुर 2 और ब्रीद 2