Main Slideराष्ट्रीयस्वास्थ्य
अगर कोरोना के मरीज की घर पर हो रही है देखभाल तो बेहद ध्यान दें इन बातों का
भारत में अभी तक कुल कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की गिनती लगभग 52 हजार तक पहुंच चुकी है। जिनमें से अभी तक 149 लोगों की मौत हो चुकी है।
पूरे विश्व की बात करें तो इस वायरस ने अभी तक 14 लाख से ज़्यादा लोगों को अपना शिकार बनाया है, वहीं, 82 हज़ार से ज़्यादा लोगों की जान ले ली है।
हर जगह इसके मामले रोज तेजी से बढ़ रहे हैं। आज हम आपको बताएंगे कि अगर आपके घर में कोई कोरोनावायरस का मरीज है और आप उसकी देखभाल कर रहे हैं तो कैसे आप कुछ चीजों का ध्यान रखकर इसको वहीं तक सीमित रख सकते हैं।
सबसे पहले जिस इंसान में कोरोना वायरस के लक्षण नज़र आते हैं उन्हें:
- खूब सारा आराम करने को कहें
- उन्हें पोषक भोजन खिलाएं
- मरीज को खूब सारा पानी पीना चाहिए
- पैरासिटामॉल लेने से बुखार कम हो सकता है लेकिन अगर लक्षण गंभीर होते जाएं तो डॉक्टर से पहले फोन पर सलाह ज़रूर करें।
- अपने मरीज को तुरंत आइसोलेट करें।
- अगर आपके लिए मरीज़ को अलग कमरे में रखना मुमकिन नहीं है, तो हर वक्त मास्क पहनकर रखें, लेकिन उसे छुएं नहीं।
- साथ ही जब कमरे से बाहर जाएं तो मास्क को कमरे में रखे बिन में डाल कर जाएं।
- साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें क्योंकि अगर कोरोना वायरस के मरीज़ जिस भी चीज़ को छुएंगे वह संक्रमित हो सकती है।
- इसलिए दरवाज़े के हैंडल जैसी चीज़ें हमेशा डिसइंफेक्ट करें।
लॉकडाउन : पिता के बेहतर इलाज के लिए बेटे ने साइकिल से तय की 2200 किमी की दूरी