Main Slideराष्ट्रीयस्वास्थ्य

कोरोना का कहर : स्वाद और गंध नहीं हो रहे महसूस तो हो सकता है संक्रमण का खतरा?

कोरोना वायरस की वजह से हर रोज कोई ना कोई नया दावा सामने आ रहा है। ब्रिटेन में कुछ शोधकर्ताओं की मानें तो अगर आपको कुछ भी खाने पर स्वाद पता ना चल रहा हो या कुछ सूंघने पर महसूस ना हो रहा हो तो आपको कोरोना वायरस का संक्रमण हो सकता है।

लंदन की एक टीम ने जो लोग इस वायरस की चपेट में आए हैं उनमें से 4 लाख लोगों का अध्ययन किया है।

रिपोर्ट की मानें तो बुखार और खांसी अब भी वायरस के वो संभावित महत्वपूर्ण लक्षण हैं जिन्हें नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए।

अगर आपके साथ या आसपास रहने वाले किसी भी शख़्स को तेज़ बुखार और खांसी की समस्या है तो उन्हें घर में ही रहना चाहिए ताकि दूसरों को वायरस का संक्रमण न हो।

इस ऐप के मुताबिक जिन लोगों ने इस एप का यूज किया है उनमें इन लक्षणों के बारे में रिपोर्ट करने वालो में से:

  • 53% ने थकान की शिक़ायत की।
  • 29% ने लगातार खांसी आने की बात की।
  • 28% ने सांस लेने में तकलीफ़ बताई।
  • 18% ने कोई गंध सूंघने या किसी तरह का स्वाद चखने में असमर्थता जताई।
  • 10.5% ने बुखार की शिक़ायत की।

इन चार लाख लोगों में 1,702 का कोविड-19 का टेस्ट हुआ जिनमें से 579 लोग पॉज़िटिव पाए गए और 1,123 निगेटिव। जिनका कोरोना वायरस का टेस्ट रिज़ल्ट पॉज़िटिव आया था उनमें से 59% लोगों ने सूंघने और स्वाद चखने में असमर्थता की शिकायत की।

लॉकडाउन में ये बॉलीवुड स्टार्स कुछ इस तरह से बिता रहे हैं अपना समय

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close