कोरोना वायरस : खान पान और खरीददारी करते वक़्त रखें विशेष ध्यान
लोग कोरोना वायरस के जल्द खत्म होने की दुआ मांग रहे। इन्हीं सबके बीच में राशन, उत्पादों तथा दवाइयों की दुकानों के अलावा बाकी सब बंद है।
VIDEO : आई हजारों आफतें, मैं कभी झुका नहीं, मैं कभी रुका नहीं, मैं उत्तराखण्ड हूँ
आइए जानते हैं कि जब भी आप बाहर निकलें कुछ लेने के लिए तो इन बातों पर ध्यान रखें:
खरीदारी के लिए जाने से और दूसरे लोगों के साथ घुलने-मिलने से संक्रमित होने का खतरा बढ़ता है। स्वास्थ्य अधिकारियों का और विशेषज्ञों की कहना है कि ये जरूरी है। बहुत सी दुकानें इन नियमों का पालन भी कर रही हैं।
एक रिपोर्ट की माने तो जब लोग सुपर मार्केट जाते हैं तो वो सामान उठाते है। रखते हैं। देखते हैं और दोबारा रख देते हैं। वो एक सामान को उठाकर दूसरी जगह रखते हैं और फिर कोई दूसरा आकर उन्हें वहां से हटाकर कहीं और रख देता है। लोग बिल की जांच कराते हैं, कैश का लेन-देन करते हैं, कार पार्क करते हैं, एटीएम मशीन पर नंबर प्लेट को छूते हैं, कार पार्किंग के दौरान टोल और दूसरी चीजों को छूते हैं। इसके साथ ही इस दौरान वो दर्जनों लोगों के संपर्क में आते हैं। इन कुछ घंटों के दौरान संक्रमण की बहुत अधिक आशंका होती है। यही वजह है कि हर देश सोशल डिस्टेंसिंग की बात कर रहा है। लोगों से कहा गया है कि वो एक-दूसरे से कम से कम दो मीटर यानी छह फीट की दूरी पर रहें।
#covid19 #Corona #shopping #covidupdates