उत्तराखंड : ऋषिकेश के एम्स में आज से शुरू होगी कोरोना की जांच
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स में सोमवार से कोरोना संक्रमण के जांच की सुविधा शुरू कर दी जाएगी। इस अस्पताल में 1 दिन में 100 रक्त के नमूनों की जांच हो सकेगी।
इस कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए 4 विशेषज्ञों की टीम बनाई गई है। इसके जांच की रिपोर्ट 24 घंटे में मिल जाएगी। अभी तक संदिग्ध मरीजों के सैंपल को हल्द्वानी या फिर पुणे भेजा जाता है। जहां से रिपोर्ट आने में तीन से सात दिन लग जाते हैं।
एम्स के सूत्रों की माने तो कोरोनावायरस के जांच की अनुमति मिल गई है और एम्स ऋषिकेश के पास इस संबंध में पूरा सिस्टम पहले से तैयार है। यहां पर कोरोना से संबंधित लोगों के 100 सैंपल की जांच एक दिन में किए जाने की सुविधा उपलब्ध होगी।
रक्त का नमूना लेने के 24 घंटे बाद रिपोर्ट उपलब्ध हो जाएगी। भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में रक्त के नमूने की जांच के बाद संबंधित रिपोर्ट इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च को स्वीकृति के लिए भेजी जाएगी।
कॉमेडियन भारती सिंह को मिला कोरोना से लड़ने का वैक्सीन, देखें वीडियो