राष्ट्रीयMain Slideस्वास्थ्य
खुशखबरी : रेल डिब्बों को बनाया गया अस्पताल, अब कोरोना की खैर नहीं
भारतीय रेलवे ने आइसोलेशन कोच तैयार किए गए हैं। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे क्षेत्र कामाख्या रेलवे स्टेशन (असम) के ये कोच हैं, जिनमें 9 मरीजों को रखा जा सकता है।
मरीज़ों के लिए बोगियों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील करने के लिए मध्य बर्थ को एक तरफ से हटा दिया गया है। वहीं, रोगी के सामने से तीनों बर्थ हटा दिए गए हैं। आइसोलेशन वार्ड में बर्थ पर चढ़ने के लिए सभी सीढ़ी हटा दी गई हैं।
कोरोना वायरस से फेफड़ो की हो जाती है ऐसी हालत, फोटो देखकर दंग रह जाएंगे
आइसोलेशन कोच को तैयार करने के लिए बाथरूम व अन्य ढांचाकृत सुविधाओं को भी संशोधित किया गया है। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 900 के पास पहुंच गया है।