भारतीय वैज्ञानिकों की बड़ी कामयाबी, कोरोना की तस्वीरें की कैद – देखें फोटो
पूरे विश्व भर में कोहराम मचा चुका कोरोना वायरस रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। कोरोना वायरस के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं।
लेकिन भारतीय वैज्ञानिकों को एक बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। वैज्ञानिकों ने पहली बार कोरोना वायरस की माइक्रोस्कोप से ली गई तस्वीर जारी की हैं। कहा जा रहा है कि इस तस्वीर से वैज्ञानिकों को आगे रिसर्च में फायदा मिल सकता है।
दरअसल भारत में कोरोना वायरस का पहला मामला 30 जनवरी को केरल से आया था। वैज्ञानिकों ने इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने वाले देश के पहले शख्स के गले से कोरोना वायरस का सैंपल लिया था।
WHO यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन का साथ दुनिया के तमाम देश दे सकते हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की महामारी एवं संक्रामक रोग इकाई के प्रमुख डा. रमन आर गंगाखेडकर ने शुक्रवार को कहा कि परीक्षण के बाद नयी दवाओं की खोज हो सकेगी।
कोरोना वायरस से फेफड़ो की हो जाती है ऐसी हालत, फोटो देखकर दंग रह जाएंगे