CORONA : लॉकडाउन के वक्त शहर में फंस चुके लोगों का नया बसेरा बना होटल शिखर
लॉक डाउन की स्थिति में जहां प्रशासन और अन्य अमला अपने स्तर से लगा है। वहीं अल्मोड़ा का जाना पहचाना होटल शिखर ने इस दुख की घड़ी में अपने हाथ मदद को आगे बढ़ाए हैं।
होटल शिखर के प्रबंध निदेशक राजेश बिष्ट ने कहा कि वह इस हालात में लोगों की मदद को पूरी तरह तैयार हैं। होटल में उन्होंने खाने पीने की व्यवस्था भी की है। और जो लोग शहर में फंस जाए तो उन्हें वह शरण देंगे और भोजन पानी की भी व्यवस्था करेंगे।
COVID-19 : रक्षा मंत्री ने बुलाया सेना प्रमुखों को, हो रही बड़ी तैयारी
उन्होंने बताया कि बुधवार की शाम भी अल्मोड़ा में फंसे हुए 11 लोग जिसमें छोटे बच्चे और महिलाएं भी शामिल थी, उनको होटल में ठहराया गया।
उन्होंने कहा कि नए नियम के मुताबिक होटल में शहर में फंसे हुए या मेडिकल या इमरजेंसी स्टाफ को रात्रि विश्राम के लिए ठहराया जा सकता है जिसका आर्डर पोस्ट भी किया है। उन्होंने सभी से अपील की है कि इस विपत्ति की घड़ी में परेशान लोगों को सहायता प्रदान करें।