कोरोना को लेकर बड़ी खुशखबरी, नज़र आई उम्मीद की किरण
चीन से निकले कोरोना वायरस ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया है। इस जानलेवा वायरस ने अबतक 10 हजार से भी ज्यादा लोगों की जान ले ली है। इटली पर कोरोना का सबसे ज्यादा कहर टूटा है।
इटली में हर रोज सैकड़ों की संख्या में लोगों की मौत हो रही है। वहीं भारत में भी यह वायरस तेजी से फ़ैल रहा है। कोविड-19 कोरोना वायरस से अब संक्रमित भारतीयों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में इस वायरस की चपेट आए लोगों की संख्या 285 हो गई है। इस बीच कोरोना वायरस को लेकर चीन से उम्मीद की किरण नजर आई है।
हुबेई प्रांत के वुहान शहर से निकले इस वायरस पर अब यहां काबू पा लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक वुहान में कोई भी नया शख्स संक्रमित नहीं हुआ है। वुहान द्वारा वायरस पर काबू पाने के बाद अब बाकी के देशों को भी इस वायरस को मात देने को लेकर एक उम्मीद की किरण नजर है।