Main Slideजीवनशैलीराष्ट्रीयस्वास्थ्य
खुशखबरी : जापान में आखिरकार मिल गई कोरोना की दवा, 91% हुआ फायदा
चीन से पूरी दुनिया में फैल चुके कोरोना वायरस से बचने के लिए एक नई दवाई मिल गई है। गार्डियन अखबार ने खबर दी है कि चाइना में मेडिकल अथॉरिटीज का कहना है कि जापान के नये टाइप के इंफ्लुएंजा ट्रीट करने की दवाई कोरोना वायरस को ट्रीट करने में इफेक्टिव साबित हो रही है। इस दवाई का नाम फेवीपिराविर है। इसे एविगन के नाम से भी जाना जाता है।
अभी तक इस दवाई का प्रयोग 340 लोगों पर किया जा चुका है। ये अब तक की सबसे ज्यादा इफेक्ट करने वाली दवाई है। इसमें मरीज को 4 दिन में कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव होते देखा गया है। लोगों के फेफड़े 91% पर ठीक हो गए। जबकि बाकी ड्रग में ये इफेक्ट 62% देखा गया।