गर्मागर्म जलेबी के साथ दूध पीना कई लोग पसंद करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सभी सुना है जलेबी और दही के बारे मे जिसका सेवन आपकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है।
जलेबी देसी मिठाई के तौर पर जानी जाती है इसे बनाने मे काफी मेहनत लगती है सुबह आप दही और जलेबी का इस्तेमाल खाने मे करेंगे तो आपकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होगा।
माइग्रेन की समस्या को दूर करने मे दही और जलेबी बेहद फायदेमंद है अक्सर आपने देखा होगा की कई लोगों को सिरदर्द की परेशानी होती है जो की बहुत ही इससे बचने के लिए सुबह दूध और जलेबी का साथ में सेवन करे आपकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होगा।
सर्दी मे अक्सर हाथ पैर फटने की परेशानी देखी जाती है। इसे दूर करने के लिए आप जलेबी और दही का सेवन करना शुरु कर दें। इसे खाने से आपकी यह परेशानी जल्द ही दूर होगी ।
पतले शरीर वाले व्यक्ति दही और जलेबी का सेवन करेंगे तो उनका मोटापा बढ़ेगा पतले दुगले शरीर वाले व्यक्ति को रोज देसी घी में निकली जलेबी का सेवन करना चाहिए। इससे आपको पर्याप्त मोटापा मिल जाएगा।