जानिए किस तरह गोबर कोरोना वायरस को दे रहा है मात
गुरुवार को महाराष्ट्र के उस्मानाबाद शहर में सरकारी आयुर्वेदिक कॉलेज की एक टीम ने कोराना वायरस पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन में ‘गोबर के उपले’ जलाए। उन्होंने बताया कि,” उपले जलाने से हवा को स्वच्छ बनाने में मदद मिलेगी।
आपको बता दे टीम ने खुद बोला है कि इस चीज़ का संवाददाता सम्मेलन के विषय से कोई लेना-देना नहीं था। यह सम्मेलन जिलाधिकारी के कार्यालय में आयोजित हुआ था। इस दौरान सरकारी आयुर्वेदिक कॉलेज की एक टीम ने घर पर वायु को स्वच्छ रखने के तरीखे दिखाए।
जिलाधिकारी दीपा मुधोल मुंडे कि माने तो, ‘‘बाजार में मिलने वाली अगरबत्तियों के स्थान पर, उन्होंने दिखाया कि कैसे गोबर के उपले और आयुर्वेद में बतायी गयी कुछ अन्य सामग्री वायु को स्वच्छ बनाने में मदद कर सकती है।” उन्होंने कहा कि संवाददाता सम्मेलन कोरोना वायरस पर था और इसका इस गतिविधि से कोई संबंध नहीं था।