Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयजीवनशैलीराष्ट्रीयस्वास्थ्य

फेफड़ों की ऐसी हालत कर देता है कोरोना वायरस, देखें ये 3D फोटो

कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में अब तक 4900 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि लगभग डेढ़ लाख से भी ज्यादा पॉजिटिव केस पाए गए हैं। भारत में भी अब तक 75 केस पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।

इस वायरस की वजह से भारत में अब तक एक मौत हो चुकी है। WHO द्वारा इसे वैश्विक महामारी घोषित करने के बाद दुनियाभर में के वैज्ञानिक इस जानलेवा वायरस की काट खोजने में लगे हुए हैं। इस दौरान रेडियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ नॉर्थ अमेरिका ने कोरोनावायरस से प्रभावित फेफड़े की 3D तस्वीर जारी की है।

इस तस्वीर में साफ नज़र आ रहा है कि कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों के फेफड़े चिकने और गाढ़ी बलगम (म्यूकस) से भर गया है। इस कारण पीड़ित व्यक्ति को सांस लेने में काफी दिक्कत होती है। आपको बता दें कि कोरोना के वायरस मानव शरीर में सबसे पहले श्वसन तंत्र को ही संक्रमित करते हैं। जिसमें फेफड़े का संक्रमण पहला स्टेज है।

इस 3D इमेज के बनने के बाद डॉक्टर एक्स-रे और सीटी स्कैन से ऐसे मरीजों की बहुत जल्दी पहचान कर पाएंगे जो गंभीर रूप से संक्रमित हैं। इसके बाद उन मरीजों को तुरंत आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close