होली पर निकली बम्पर नौकरियां, तुरंत करें आवेदन
उत्तराखंड सरकार की ओर से राज्य के युवाओं के लिए एक नई खुशखबरी आई है। अलग अलग विभागों में विभिन्न संवर्गों के 746 पदों पर भर्तियां निकली हैं। शुक्रवार को हुए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से इसका विज्ञापन जारी किया गया। आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि 60 से ज्यादा विभागों में अलग- अलग पदों के लिए आयोग के पास अधियाचन आए थे। लेकिन आयोग ने सभी के लिए एक साथ विज्ञापन जारी किया। जिसमें कुल 746 पद हैं।
इसके आवेदन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 12 मार्च से खुल जाएंगे, साथ ही साथ अभ्यर्थी इस आवेदन को 26 अप्रैल तक भर सकेंगे ।
योग्यता :
इस आवेदन के लिए इंटर पास और टाइपिंग की योग्यता होना आवश्यक है।
उम्मीद है इसकी परीक्षा सितम्बर में होगी। आपको बता दे कि आयोग इसके लिए ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी की जा रही है, लेकिन परीक्षा ऑफलाइन भी कराई जा सकती है।
पद :
डाटा एंट्री आपरेटर, कनिष्ठ सहायक (विभिन्न विभागों में): 431
कनिष्ठ सहायक, डाटा एंट्री आपरेटर (विभिन्न निकायों में): 81
कर संग्रहकर्ता (निकायों में रिक्त पद):149
अमीन: 12
सर्वे लेखपाल: 56
रिकार्ड कीपर (डीएम यूएसनगर कार्यालय): 01
पेशकार (डीएम यूएसनगर कार्यालय): 01
टेलीफोन आपरेटर (राज्यपाल सचिवालय): 4
स्वागती(राज्य संपत्ति विभाग): 3
टेलीफोन आपरेटर(राज्य संपत्ति विभाग): 8