ख़ुशी ख़ुशी पीते थे कोरोना, अब है ये हाल
कोरोना वायरस के खौफ ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। अभी तक ये वायरस हजारों लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है। इस वायरस से एक बीयर ब्रांड को भी नुकसान झेलना पड़ रहा है। कोरोना वायरस की वजह से लोकप्रिय बीयर (कोरोना बीयर) को बहुत नुकसान पहुंचा है।
‘कोरोना बीयर वायरस’ और ‘बीयर कोरोना वायरस’ को लेकर इंटरनेट पर काफी सर्च किया गया है, जिससे इस मैक्सिकन बीयर एसोसिएशन को बहुत नुकसान हो रहा है। YouGov की रिपोर्ट से भी पता चला है कि बीते दो सालों में अमेरिका में इस बीयर की खपत सबसे कम स्तर पर पहुंच गई है।
इस सप्ताह न्यूयॉर्क के शेयर बाजार में कोरोना बियर को 08 फीसदी का नुकसान देखने को मिला है। कोरोना अमेरिका में तीसरी सबसे लोकप्रिय बीयर है। अमेरिका में गिनीज बीयर पहले और हैनिकेन दूसरे स्थान पर है।
चीन के वुहान में सबसे पहले कोरोना वायरस का मामला सामने आया था, जिसके बाद से कोरोना वायरस से चीन में अब तक मरने वालों की संख्या 2,700 से पार चली गई है। इसके साथ ही 78 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में आ गए हैं।