Main Slideजीवनशैलीस्वास्थ्य
सिर्फ इतनी बार धुलें हाथ, कभी नहीं होगा कोरोना वायरस का खतरा
कोरोना वायरस को लेकर विशेषज्ञों ने सावधानी के तरीके बताए हैं, जिसमें सबसे अहम हाथ धोना है।
कोरोना की सबसे सस्ती दवा को बाज़ार में लाने की मिली अनुमति, दाम है मात्र 59 रुपए
जाने कैसे और कितनी बार हाथ धुलने से आप कोरोना पर पा सकते हैं काबू
1) सबसे पहले ठंडे या गर्म पानी से हाथ धोएं और नल बंद कर दें, उसके बाद करीब 40 सेकेंड तक हाथों में अच्छे से साबुन मलें।
2) साबुन लगे हाथों को उंगलियों के बीच और नाखूनों के नीचे अच्छे से मलें।
3) इसके बाद नल को फिर से खोलें और अच्छे से हाथ धुलें।
4) इसके बाद साफ तौलिए से हाथ पोछिए या एयर ड्रायर से हाथ धुलें।
5) हाथ धुलने का ये तरीका दिन में कम से कम पांच बार अपनाएं।