Uncategorized
सिविल सर्विसेज प्री के लिए आवेदन प्रक्रिया की हुई शुरूआत
यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर सिविल सर्विसेज (प्रीलिमिनरी) एग्जाम 2020 के लिए ऑनलाइन ऐप्लिकेशन के प्रोसेस की शुरूआत कर दी है। 3 मार्च, 2020 तक इच्छुक आवेदनकर्ता यूपीएससी सिविल सर्विसेज (प्रीलिमिनरी) परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 31 मई, 2020 को होगी। कई विषयों में समय-समय पर संशोधन होता रहा है।
यूपीएससी सिविल सर्विसेज मार्किंग स्कीम कॉमेंट
- जनरल स्टडी के सभी सवाल 2-2 नंबर के होते हैं।
- सिविल सर्विस ऐप्टिट्यूड टेस्ट पेपर (सीसैट) के सवाल 2.5-2.5 नंबर के होते हैं।
- हर गलत उत्तर के लिए एक तिहाई नंबर काट दिया जाएगा। यानी अगर सवाल 2 नंबर का हुआ तो गलत जवाब देने पर 0.66 मार्क्स अतिरिक्त कटेंगे। यानी एक गलत जवाब पर 2.66 नंबर काटे जाएंगे।
- अगर किसी अभ्यर्थी ने किसी सवाल का एक से ज्यादा जवाब दिया और उनमें से एक सही भी हो गया तो भी जवाब को गलत माना जाएगा और नियम के हिसाब से ही उनका नंबर कटेगा।
- अगर जवाबों में से कोई विकल्प नहीं चुना जाता है तो उस स्थिति में अभ्यर्थी का अतिरिक्त मार्क्स नहीं कटेगा। अभ्यर्थियों को क्वालिफाई करने के लिए कम से कम 33 फीसदी नंबर लाने होंगे।
सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स सिलेबस 2019
सिविल सर्विसेज की परीक्षा में दो पेपर होते हैं। पहला पेपर सिविल सर्विस ऐप्टिट्यूड टेस्ट पेपर (सीसैट) और जनरल स्टडी या जनरल अबिलिटी टेस्ट (जीएटी) होता है।