इंडियन रेलवे में बंपर भर्तियां, 10वीं पास जल्द करें आवेदन
10वीं पास युवाओं के लिए भारतीय रेलवे में बम्पर भर्तियाँ निकली हैं। भारतीय रेलवे 10वीं पास युवाओं को नौकरी का सुनहरा मौका दे रहा है। जो भी उम्मीदवार भारतीय रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं वो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। भारतीय रेलवे ने कुल 3,553 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 फरवरी, 2020 है।
तिथि
आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि – 07 जनवरी, 2020 (सुबह 11:00 बजे से)
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि – 06 फरवरी, 2020 (शाम 05:30 बजे तक)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष तक तय की गई है।
इन पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए। अन्य योग्यताएं पदों के हिसाब से तय की गई हैं, जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट या विज्ञापन में देख सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा।
इंडियन रेलवे ने कुल 3,553 पदों पर भर्तियां निकाली हैं।
आवेदन शुल्क
एससी / एसटी / महिला / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा।
अन्य सभी उम्मीदवारों को 100 रुपए शुल्क भुगतान करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया
समय पर पूरी तरीके से भरा गया आवेदन पत्र ही मान्य होगा। आवेदन करने से पहले आगे दी गई अधिसूचना को ध्यान से जरूर पढ़ लें। सभी जानकारी से अवगत होकर आवेदन प्रक्रिया को 06 फरवरी, 2020 (शाम 05:30 बजे तक) तक पूरा कर लें।