Uncategorized
Vasnat Panchami (Saraswati Puja) 2020 : जानिए कब है बसंत पंचमी, पूजा मुहूर्त
बसंत पंचमी का पर्व हर वर्ष माघ शुक्ल पंचमी के दिन मनाया जाता है। इस दिन विद्या और ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाती है। भारत ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश नेपाल और बांग्लादेश में भी बसंत पंचमी के त्यौहार को बड़े ही उल्लास के साथ मनाया जाता है।
ऐसा माना जाता है कि इस दिन से बसंत ऋतु का धरती पर आगमन होता है। जिसके स्वागत के लिए भगवान विष्णु और कामदेव की पूजा की जाती है। इस त्यौहार को भारत के कई इलाकों में सरस्वती पूजा के नाम से भी जाना जाता है।
जाने कब है वसंत पंचमी मुहूर्त
वसन्त पञ्चमी सरस्वती पूजा मुहूर्त – 10:45 ए एम से 12:34 पी एम
अवधि – 01 घण्टा 49 मिनट
वसन्त पञ्चमी मध्याह्न का क्षण – 12:34 पी एम
पञ्चमी तिथि प्रारम्भ – जनवरी 29, 2020 को 10:45 ए एम बजे
पञ्चमी तिथि समाप्त – जनवरी 30, 2020 को 01:19 पी एम बजे