खेल

न्यूजीलैंड के बाद इस सीरीज से भी बाहर शिखर धवन, भारतीय टीम को झटका

इंडियन क्रिकेट टीम  के ओपनर शिखर धवन चोटों से पीछा नहीं छुड़ा पा रहे हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लगी चोट से छुटकारा पाए ही थे कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में एक बार फिर से चोटिल हो गए। ये चोट उनके कंधे में लगी जिसकी वजह से शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए निर्णायक वनडे में बल्लेबाजी नहीं कर सके और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर हुए शिखर

शिखर धवन के फैन्स के लिए बुरी खबर है। धवन कंधे की चेट की वजह से लगभग ढाई महीने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर हो गए हैं। धवन न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज से बाहर होने के बाद अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज में भी इंडियन क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये सीरीज भारतीय जमीन पर मार्च में होगी।

आईपीएल से ही होगी वापसी

शिखर धवन मार्च में खेली जाने वाली सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नहीं खेलेंगे इसके साथ ये भी माना जा रहा है कि क्रिकेट के मैदान पर उनकी वापसी आईपीएल से ही होगी। इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन 29 मार्च से शुरू हो सकता है और ऐसा माना जा रहा है कि धवन चोट से उबरने के बाद इसी टूर्नामेंट से मैदान पर कदम रखेंगे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close