उत्तराखंडMain Slideजीवनशैलीप्रदेशस्वास्थ्य
ठंड में ऊंचाई वाले इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए उत्तराखंड सरकार ने बनाई ये खास योजना
दून इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एवं कन्ट्रोल सेंटर ‘सदैव दून’ के लोकार्पण के मौके पर मीडिया से अनौपचारिक वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ठंड के मौसम के दृष्टिगत राज्य के ऊचांई वाले क्षेत्रों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराए जाने के सम्बन्ध में कहा कि राज्य के ऊचांई वाले क्षेत्रों में स्वास्थ्य सम्बन्धी चुनौतियों का सामना करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य के अधिकांश गांवों को सड़कों से जोड़ा गया है। सी.एच.सी व जिला अस्पतालों में आई.सी.यू. और डॉक्टरों की व्यवस्था की गई हैं।
इमरजेंसी की स्थिति में पीड़ितो को हेली सेवा भी उपलब्ध कराई जा रही है। इसका व्यय भी राज्य सरकार वहन करने को तैयार है।