उत्तराखंडMain Slideजीवनशैलीप्रदेशस्वास्थ्य
उत्तराखंड में डेढ़ प्रतिशत लोगों को लगी शराब की लत : सर्वे
एम्स की रिपोर्ट में हुआ खुलासा
नेशनल ड्रग डिपेंडेंसी ट्रीटमेंट सेंटर एम्स की नई रिपोर्ट ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक देवभूमि में गांजे का सेवन 3.38 प्रतिशत लोग कर रहे हैं, जबकि .53 प्रतिशत लोग इसके लती हो गए हैं। अफीम का नशा 2.58 प्रतिशत लोग कर रहे हैं, जबकि .32 प्रतिशत लोग इसके लती हैं। 2.09 प्रतिशत लोग दवा लेते हैं और .21 प्रतिशत लोग इसके आदी हो चुके हैं और कोकीन की आदत 0.02 प्रतिशत लोगों में हैं।
लोगों में नशे को रोकने के लिए समाज कल्याण विभाग राज्य में नेशनल एक्शन प्लान फॉर ड्रग डिमांड डिडक्शन कार्यक्रम में काम करेगा। देहरादून और नैनीताल में इसकी शुरुआत हो चुकी है।
समाज कल्याण विभाग नशे के खिलाफ नशा मुक्ति, उपचार, नशा छोड़ चुके व्यक्तियों का पुनर्वास और रोजगार दिलाने की दिशा में काम करेगा।