मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र के जन्मदिन पर आयोजित सेवा दिवस, सैकड़ों लोगों ने किया रक्तदान
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को पवेलियन ग्राउण्ड, देहरादून में स्वरात्मिका फाउंडेशन एवं रेड एफ.एम द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित ‘सेवा दिवस’ पर आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने रक्तदान किया।
‘सेवा दिवस’
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि स्वरात्मिका फाउंडेशन, रेड एफ.एम, रेड क्रॉस, सनराइज एकेडमी आदि संस्थाओं को उनका जन्म दिवस ‘सेवा दिवस’ के रूप में मनाने पर उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर सैकड़ों लोगों ने रक्तदान किया।
स्वस्थ एवं दीर्घ जीवन की कामना
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में प्रतिवर्ष 80 हजार यूनिट रक्त की जरूरत होती है। राज्य में प्रतिवर्ष एक लाख से अधिक यूनिट रक्तदान होता है। उन्होंने रक्तदान करने वालों की स्वस्थ एवं दीर्घ जीवन की कामना की।
अंग दान के लिए जागरूकता
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि हमें अंग दान पर ध्यान देने की जरूरत है। अंग दान के लिए जागरूकता की जरूरत है। उत्तराखण्ड में नेत्र दान करने वालों की संख्या काफी बढ़ी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को स्वास्थ्य के क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी योजना अटल आयुष्मान योजना दी है।
ब्लड बैंक की सुविधा
उत्तराखण्ड में राज्य सरकार ने सभी 23 लाख परिवारों को अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना से आच्छादित किया है, ताकि गरीब लोगों को आवश्यकता पड़ने पर उचित उपचार मिल सके। उत्तराखण्ड में 45 जगह पर ब्लड बैंक की सुविधा है। ई-ब्लड बैंक, ई-गवर्नेंस, ई-रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था राज्य में की गई है।