स्वास्थ्यMain Slideजीवनशैली

ये पौधे आपको बचाएंगे दूषित हवा से, जानिए इन फिल्टरिंग प्लांट के बारे में

सर्दी के मौसम की शुरुआत हो गयी है और इसके साथ ही वायु प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है।  हवा में जहरीली गैसों के मिले होने के कारण सांस लेने भी बहुत दिक्कत हो जाती है।  भारत की कुछ जगहों पर तो वायु प्रदुषण की समस्या बहुत विकराल रूप ले चुकी है।

वहां के लोगों को सांस लेने में बहुत ज्यादा दिक्कत हो रही है।  वायु प्रदूषण की वजह से बहुत सारे लोग गंभीर बीमारियों से भी ग्रसित हो सकते हैं इसलिए ये बेहद जरूरी है कि वायु प्रदूषण की जानलेवा समस्या से बचाव किया जा सके।

कुछ ऐसे पौधे है जो जहरीली गैसों को कम कर देते हैं। इन पौधों को एयर फिल्टरिंग प्लांट भी कहा जाता है।  खुजली, जलन, लगातार जुकाम, एलर्जी और आंखों में जलन से बचने के लिए ये पौधे आपकी बेहद मदद कर सकते हैं।

आइए जानते हैं ऐसे 5 पौधों के बारे में जिससे आप जहरीली हवा से बचाव कर सकते हैं

मनी प्लांट

मनी प्लांट एक बेल होती है। इसकी एक पत्ती का आकार 7 से 10 सेंटीमीटर तक लंबा होता है।  यह पौधा आसानी से प्राप्त हो जाता है और कई घरों में यह पौधे देखने को मिलते हैं।  इस पौधे में विशेष बात यह है कि यह पौधा बहुत कम प्रकाश  में भी बचा रह सकता है।  मनी प्लांट हवा में कार्बन डाईऑक्साइड की मात्रा को कम कर सांस लेने के लिए शुद्ध ऑक्सीजन प्रदान करता है।

एरेका पाम

एरेका पाम एक ऐसा पौधा है जो कार्बन डाई ऑक्साइड को सीधे ऑक्सीजन में बदल देता है।  इसकी ऊंचाई एक व्यक्ति के कंधे के बराबर होती है।  इस पौधे की पत्तियों को रोजाना साफ करना बहुत जरूरी है।  साथ ही हर तीन-चार महीने में इनको बाहर सूरज की रोशनी में रखने की भी आवश्यकता पड़ती है।

एलो वेरा

एलो वेरा के पौधे में बहुत सारे औषधीय गुण पाए जाते हैं। एलो वेरा को उगने के लिए कम पानी की जरूरत पड़ती है। एलो वेरा के पत्ते काफी मोटे और मजबूत होते हैं. पत्ते के अंदरूनी भाग को काटने पर एक प्रकार का रस निकलता है। इस रस को कई तरह की बीमारियों के इलाज में प्रयोग किया जाता है।

मदर-इन-लॉ टंग

मदर-इन-लॉ टंग पौधे की खास बात यह है कि यह किसी भी परिस्थिति में फलता-फूलता है। यह पौधा बहुत मजबूत पौधा होता है। यह पौधा रात में ऑक्सीजन तो छोड़ता ही है।  साथ ही कई अन्य प्रकार की हानिकारिक गैसौं का भी खात्मा भी कर देता है।  मदर-इन-लॉ टंग पौधे को सूरज की कम रोशनी में रखना चाहिए और ज्यादा पानी नहीं देना चाहिए।

पाइन प्लांट

देवदार का पौधा भी घर की हवा को शुद्ध करने में काफी मददगार होता है। देवदार के पौधे की पत्तियां छोटी-छोटी होती हैं। इसकी बहुत अधिक देखभाल भी नहीं करनी पड़ती है। लेकिन समय-समय पर इसकी काट-छांट जरूर कर लेनी चहिए।

रिपोर्ट – श्वेता वर्मा

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close