उत्तराखंडMain Slideप्रदेशस्वास्थ्य
VIDEO : देवभूमि, डेंगू और मौत का डर
उत्तराखंड में डेंगू कमजोर होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामले में प्रदेश में 218 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें भी सबसे ज्यादा 114 मरीज देहरादून से हैं।
नैनीताल में 56 व ऊधमसिंह नगर जनपद में 48 और लोग डेंगू की चपेट में आए हैं। वहीं राज्य में अब डेगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 4816 हो गई है। जनपदवार बात करें तो इस बार देहरादून जिले पर डेंगू की सबसे बड़ी मार पड़ी है।
पिछले कुछ महीनों में डेंगू की बीमारी फैलाने वाला एडीज मच्छर देवभूमि पर अपना कहर बरपा रहा है। देहरादून में 3,037 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। यही नहीं छह मरीजों की मौत डेंगू से हो चुकी है।