Uncategorized

इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष अपरिमेय श्यामदास ने होटल क्लार्क अवध में की प्रेस कांफ्रेंस

लखनऊ। श्री राधा रमण बिहारी मंदिर (इस्कॉन) लखनऊ में हर साल की तरह इस बार भी 24 अगस्त (शनिवार) को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा। इसी के उपलक्ष्य में होटल क्लार्क अवध में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस प्रेस वार्ता में मंदिर निर्माण कमेटी के चेयरमैन लाल बहादुर यादव एवं मंदिर अध्यक्ष अपरिमेय श्यामदास जी ने जन्माष्टमी महामोहत्सव में संपन्न होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी।

अपरिमेय श्यामदास जी ने कार्यक्रमों को लेकर बताया कि दोपहर 12 बजे से रात्रि 12 बजे तक महाभिषेक (दूध, दही, धी, शहद व 1008 तीर्थों के जल) से श्री राधा कृष्ण का महा अभिषेक मंदिर हॉल में होगा। उन्होंने आगे बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 6:30 बजे से रात्रि 12:30 बजे तक सांस्कृतिक पंडाल में आयोजित होंगे। जिसमें शहर के प्रतिष्ठित विद्यालयों के बच्चों द्वारा अंतर विद्यालयी सांस्कृतिक प्रतियोगिता का प्रतिभाग किया जाएगा।

अपरिमेय श्याम दास जी ने आगे बताया कि जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेंट जोजेफ इंटरनेशनल स्कूल गोल्फ सिटी, टीडब्लयूएल इंटरनेशनल एकेडमी एवं सुर संगम द्वारा भगवान की झांकी प्रस्तुत की जाएगी। उन्होंने बताया कि भगवान की विशेष पोशाक वृन्दावन के विशेष कारीगरों द्वारा जरी मोती, मणि माणिक से तैयार की गई है। अपरिमेय श्यामदास जी ने आगे बताया कि इस बार 25 अगस्त को नन्दोत्सव के दिन 15 फुट की ऊंचाई पर दही हांडी उत्सव मनाया जाएगा।

नन्दोत्सव एंव शील प्रभुपाद व्यास पूजा आर्विभाव महोत्सव एंव विशाल भंडारा का आयोजन 10 बजे से हरी इच्छा तक चलेगा। उन्होंने आगे बताया कि जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। वहीं इस कार्यक्रम में कई योगी सरकार के कई केबिनेट मंत्री भी उपस्थित रहेंगे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close