Uncategorized

जगद्गुरु कृपालु परिषत् ने 5,000 विद्यार्थियों को बांटी पाठ्य सामग्री

जगद्गुरु कृपालु परिषत् द्वारा वर्ष भर लोकोपकारी गतिविधियां चलाई जाती हैं। संस्था द्वारा वर्ष में अनेक बार निर्धन व्यक्तियों, अनाश्रित महिलाओं व अभावग्रस्त विद्यार्थियों को दैनिक उपयोगी वस्तुएं दान-स्वरूप प्रदान की जाती हैं।

इन लोकोपकारी गतिविधियों को नई राह प्रदान करते हुए दिनांक 25 जुलाई 2019 को वृन्दावन एवं आस-पास के लगभग 5000 विद्यार्थियों को अध्ययन से संबंधित सामग्री प्रदान की गईं।

इनमें प्रत्येक को नोट बुक, पेन, पेंसिल, ज्यौमैट्री बॉक्स, रबर, शार्पनर, स्कूल बैग तथा एक-एक टिफिन बॉक्स एवं पानी की बोतल भी प्रदान की गई। सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं का सम्मान करने के दृष्टिकोण से उन्हें एक-एक चटाई एवं पहनने के वस्त्र उपहार स्वरूप भेंट किए गए।

जगद्गुरु कृपालु परिषत्

सम्पूर्ण कार्यक्रम जगद्गुरु कृपालु परिषत् की तीनों अध्यक्षाओं डाॅ विशाखा त्रिपाठी, डाॅ श्यामा त्रिपाठी एवं डाॅ कृष्णा त्रिपाठी की उपस्थिति व मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

संस्था के तीन प्रमुख केंद्रों (मनगढ़, बरसाना व वृन्दावन) में निर्धन वर्ग की आवश्यकताओं का ध्यान रखते हुए अनेक वर्षों से इस प्रकार के वितरण कार्य संपन्न  किए जाते रहे हैं। जेकेपी का उद्देश्य क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में रह रहे बच्चों को शिक्षा उपलब्‍ध कराने के साथ-साथ अन्य दैनिक जरूरतें पूरी करना भी हैं, ताकि उनका जीवन सुचारु रूप से चल सके। जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज की सुपुत्रियाँ डॉ विशाखा त्रिपाठी, डॉ श्यामा त्रिपाठी और डॉ कृष्णा त्रिपाठी जो जेकेपी की अध्यक्ष भी हैं, महाराज जी के दिखाए मार्ग का अनुसरण करते हुए उन्हीं की तरह निरन्तर सामाजिक उत्थान के कार्यों में पूरी तरह से समर्पित हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close