एक सर्वे में यह बात सामने आई है कि वर्ष 2012 के सर्वे में 2.61 प्रतिशत महिला सेक्स वर्कर्स को एड्स हुआ, वहीं पुरुष के साथ सेक्स करने वाले 5.01 प्रतिशत पुरुषों को एड्स हुआ। 5.91 प्रतिशत नशीली दवाओं के इंजेक्शन लगाने वालों को और सबसे ज्यादा 18.80 प्रतिशत ट्रांसजेंडर्स को एड्स हुआ है।
आइए जानते हैं एड्स बीमारी के लक्षण –
HIV पोजिटिव होना और एड्स अपने आप में बीमारी नहीं है। HIV पोजिटिव होने की वजह से शरीर कमजोर हो जाता है और बीमारी से लड़ने लायक नहीं होता और जिसकी वजह से कई बीमारियां लग जाती हैं।
एड्स अनसेफ सेक्स (बिना कनडोम के) करने से, संक्रमित खून चढ़ाने से , HIV पॉजिटिव महिला के बच्चे में, एक बार इस्तेमाल की जानी वाली सुई को दूसरी बार यूज करने से और इन्फेक्टेड ब्लेड यूज़ करने से फैलता है।