भूल से भी घर में ना लगाएं शिव जी की ये तस्वीरें – सोमवार विशेष
भगवान शिव का शांत और रौद्र रूप का अलग महत्व है। वास्तुशास्त्र यह कहता है कि घर में देवी-देवताओं मूर्ति लगानी चाहिए, इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा नहीं आती, लेकिन मूर्तियों को लगाने के नियम का पालन करना भी जरूरी होता है, गलत तरीके से लगाई हुई भगवान की मूर्ति या तस्वीर जीवन में कलह ला सकती है।
भगवान शिव की ऐसी कुछ तस्वीरें हैं, जिन्हें घर में लगानी व नहीं लगानी चाहिए, आइए जानते हैं –
– अच्छे वैवाहिक जीवन के लिए भी घर में शिव जी की पूरे परिवार की फोटो लगाएं।
– शिव जी की क्रोधित मुद्रा वाली तस्वीर घर में नहीं लगानी चाहिए। ये विनाश का प्रतीक होती हैं।
– भगवान शिव का निवास कैलाश पर्वत उत्तर दिशा में है। इस कारण शिवजी की मूर्ति या फोटो घर के उत्तर दिशा में लगाना अच्छा होता है।
– शिवजी जिस तस्वीर में खुश दिखें और नंदी पर विराजमान हों, ऐसी मुद्रा की तस्वीरें घर में लगाने से वातावरण शांत रहता है।
– ध्यान दें जहां शिवजी की फोटो लगी हो, उस जगह को हमेशा साफ रखें। फोटो के आसपास गंदगी न रखें।