नवरात्रि पर उपवास रखने से, मिलते है ऐसे शुभ संकेत
शनिवार 6 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रहे है। पहले दिन कलश स्थापना फिर रामनवमी के दिन अष्टमी और नवमी तिथि पर कन्या पूजन किया जाएगा। मां के 9 रूपों की पूजा करने से सुख समृ्ध्दि आती है और जीवन से सभी कष्ट मिटने लगते है । 9 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में व्रत रहने का भी विधान है। मां के आराधना करने पर कुछ संकेत मिलते है जिससे ये पता चलता है कि मां की कृपा हुई है या नही।
1 नवरात्रि में सोलह श्रृंगार किए हुए यदि कोई महिला दिख जाए तो बहुत शुभ माना जाता है।इससे ऐसा संकेत मिलता है, कि मां लक्ष्मी की कृपा हुई है।2 नवरात्रि के अवसर पर कमल का फूल दिख जाए , तो समझना चाहिेए कि मां दुर्गा की विशेष कृपा होने लगी है।3 नवरात्रि के नौ दिनों में मंदिर से निकलते ही गाय के दर्शन हो जाए तो समझना चाहिए, कि आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होने वाली है।4 नवरात्रि के अवसर पर सपने में अगर उल्लू दिखाई दे ,तो समझना चाहिए कि बहुत जल्द आपके घर धन संपदा आने वाली है।5 नवरात्रि के दिनों में कोई छोटी कन्या आपके घर के द्वार पर आ जाए तो ऐसा संकेत मिलता है मां दुर्गा की कृपा आप पर है। मां दुर्गा आप सभी का जीवन खुशियों से भर दें ऐसी मनोकामनाओं के साथ आप सभी को चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.
शुभ नवरात्रि
रिपोर्ट-श्वेता त्रिपाठी