Uncategorized
पांच दिनों तक बिना कपड़े के रहती हैं महिलाएं, जानिए इस गाँव की विचित्र परंपरा को
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक ऐसी परंपरा निभाई जाती है, जिसमें महिलाएं कई दिनों तक अपने शरीर पर कपड़े नहीं पहनती हैं।
हिमाचल की मणिकर्ण घाटी के एक पीणी नामक गांव में 5 दिनों तक महिलाएं एक भी कपड़ा नहीं पहन सकती हैं। उन्हें इन 5 दिन तक सिर्फ और सिर्फ ऊन से बने पट्टू ओढ़ने पड़ते हैं।
लाहुआ घोंड देवता की होती है पूजा
इस परंपरा के में स्त्री और पुरुष को पांच दिनों तक बात करने की इजाज़त नहीं होती है और महिलाओं को कपड़े की जगह पट्टू ओढ़ने पढ़ते हैं।
इस प्रथा में ऐसा माना जाता है कि लाहुआ घोंड देवता जब पीणी पहुंचे थे, तो उस समय यहां राक्षसों का बोलबाला था, जिसके बाद भादो संक्रांति यानी काले महीने के पहले दिन ही देवता ने गांव के सभी राक्षसों का अंत किया था।