खुल गया रहस्य : ये हैं महाराणा प्रताप के वो 3 राज़, जो दुनिया से छिपाए गए
घोड़े के आगे हमेशा लगाते थे हाथी की सूंड –
महाराणा प्रताप जब भी लड़ाई में जाते थे, तो वह अपने घोड़े के आगे हमेशा हाथी की सूंड लगा दिया करते थे। इस सूंड को लगाने का मुख्य उद्देश्य यह था की मुगल सेना युद्धों में हाथीयों का उपयोग किया करती थी। यह हाथी घोड़ों पर आक्रमण किया करते थे। इसलिए महाराणा प्रताप इन हाथियों से चेतक की रक्षा करने और हाथियों को गुमराह करने के लिए अपने घोड़ों के आगे सूंड लगाते थे।
प्रताप की दो तलवारें –
महाराणा प्रताप अपने पास दो तलवारे रखा करते थे। इतिहासकार बताते हैं कि महाराणा प्रताप जब किसी युद्ध में जाते थे तो वहां यदि दुश्मन के पास तलवार नहीं होती थी तो वह उसे अपनी एक तलवार दे देते थे और उससे युद्ध करते थे। वो किसी भी निहत्थे सैनिक पर वार नहीं करते थे।
अकबर और प्रताप की जीत –
अकबर और महाराणा प्रताप दोनों के बीच काफी लंबे समय तक युद्ध हुआ, लेकिन इन दोनों महापुरुषों के बीच कभी हार जीत का फैसला नहीं हुआ। न अकबर कभी झुके न महाराणा प्रताप ने कभी हार मानी। इन दोनों की हार और जीत का पता आज भी नहीं चल पाया है।