Uncategorized
रविवार के दिन सूर्य देव को ऐसे करें प्रसन्न, निश्चित होगा धनलाभ
रविवार का दिन सप्ताह के दिनों में खास अहमियत रखता है। सूर्य देवता जो जीवन में ऊर्जा का संचार करते हैं। सूरज की हर पहली किरण को उम्मीद की नई किरण के रूप में देखा जाता है। इन्हीं सूर्य देव का एक नाम रवि भी है। रविवार, इतवार या कहें संडे सूर्य देवता का दिन है।
मान्यता है ,रविवार के दिन नियमित रूप से सूर्यदेव के नाम का उपवास कर उनकी आराधना की जाये उपासक की सारी द्ररिद्रता दूर हो जाती है।इस दिन सूर्य को जल चढ़ाने, मंत्र का जाप करने और सूर्य नमस्कार करने से बल, बुद्धि, विद्या, वैभव, तेज, ओज, पराक्रम व दिव्यता आती है।
सूर्य विष्णु भगवान है विष्णु भगवान की पूजा से उनकी आराधना करने से सूर्य से संबंधित सभी समस्यायें मिट जाती है।
सूर्य देव पंच देवताओं में आते है गणेश ,दुर्गा ,विष्णु ,शिव,सूर्य पंच देवता हैं। रविवार के दिन सूर्य देव की किस तरह पूजा करें आज हम ये आपको बताने जा रहे है।
– रविवार के दिन गाय को गुड़ की बनी रोटी खिलाना अति उत्तम होता है।या आटे की लोई में गुड़ रखकर गाय को खिलाएं ।
– इस दिन उगते हुए सूरज को प्रणाम करने से और ढ़लते हुए सूर्य को प्रणांम करने से भाग्य चमक जाता है।
– रविवार का व्रत करने से सूर्य भगवान प्रसन्न होते है, व्रत में अगर बिना नमक के फलाहार लिया जाए तो अति ुत्तम होता है ।
– रविवार का दिन दादा – पिता का होता है इस दिन इनके चरण स्पर्श करने से तेज आता है ,और जीवन के सभी क्षेत्रों में ख्याति
प्राप्त होती है।
– रविवार को प्रात :सूर्य देव को रोली ,हल्दी मिला जल चढ़ाने से सूर्य भगवान की जल्द ही कृपा मिलती है।
– इस दिन विष्णु भगवान को पीली चीज़े की भेंट करें उनकी विधिवत पूजा करें।
– बासी खाना बिल्कुल न खाएं ,ऐसा करने से सूर्य की क़पा नही मिलती ।