Uncategorized
मनोकामना पूरी करने के लिए शनिवार को करें ये 06 टोटके
हिंदू धर्म में कष्टों से मुक्ति पाने के लिए सूर्य पुत्र शनिदेव की पूजा की जाती है। अगर किसी की राशि में शनि की साढ़ेसाती चल रही हैं तो शनि को प्रसन्न करने के लिए शास्त्र में कई उपाय बताए गए हैं।
शास्त्रों में शनिदेव को व्यक्ति के भाग्य संवारने वाला माना गया है। इस लेख में आपको बताएंगे ऐसे टोटके जिनको करने से आप अपनी मनोकामना पूरी कर सकते हैं।
शनिवार को करें ये 06 टोटके
– शनिवार के दिन 11 या 51 पीपल के पत्तें जो कटे -फटे न हो उन पर ओम हनुमन्ते नम: का मंत्र लाल स्याही से लिखकर हनुमान मंदिर में चढ़ा दें। ऐसा 11 शनिवार करें भाग्योन्नति होने लगेगी।
– शनिवार को काले कुत्ते, काली गाय को रोटी और काली चिड़िया को भोजन देने से जीवन के सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है।
– शनिवार को तेल से बने पदार्थ भिखारी को खिलाने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं।
– शनि की साढ़ेसाती और ढय्या या अन्य कोई शनि दोष हो तो प्रत्येक शनिवार को किसी भी पीपल के पेड़ के नीचे दोनों हाथों से स्पर्श करें। स्पर्श करने के साथ पीपल के पेड़ की सात परिक्रमा करें और ‘ऊं शं शनैश्चराय नम:’ का जप करें।
– शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा अवश्य करें ।इस दिन सुन्दरकाण्ड का पाठ करना विशेष फलदाई होता है।
– शनिवार के दिन किसी भी चौराहे पर संध्या के समय सरसों के तेल से चौमुखी दिया जलाने से भाग्योंन्नति होती है।