जीवनशैली
बुधवार को अपनाए ये 10 उपाय, कुंडली में बुध होगा मजबूत
बुधवार का दिन गणेश और कृष्ण भगवान का दिन होता है। जैसा कि सभी जानते हैं कि सभी देवताओं में प्रिय है।इसलिए उनकी पूजा सभी देवताओं से पहले की जाती है।
भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करने से घर में सुख शांति और समृद्धि आती है, बिगड़े हुए काम बनने लगते है।सभी मंगल कार्यों के देवता कहे गए है गणेश भगवान। पूजा करने से पहले गणेश भगवान का ही नाम लिया जाता है। गणेश का संबंध दिनों में बुधवार और बुध ग्रह से माना जाता है।
कुण्डली में बुध ग्रह कमज़ोर हो तो व्यक्ति को व्यापार में हानि होती है,वह व्यक्ति पागलपन का शिकार हो सकता है,बुध ग्रह कमज़ोर होने पर बहन से रिश्ता टूट सकता है,ज्योतिषशास्त्री मानते हैं कि अगर बुधवार के दिन कुछ उपाय किए जाए, तो बुध ग्रह का अच्छा प्रभाव पड़ता है।
अपनाए ये 10 उपाय –
– बुधवार के दिन गणेश भगवान को मोदक का भोग लगाएं ।
– बुधवार के दिन गणेश जी को दूब ( हरी घास) अर्पित करें ।
– इस दिन हरी वस्तुओं का दान करें जैसे – हरी दूब ,हरे रंग का कपड़ा ,हरी सब्ज़ियां, ये दान किसी मंदिर के पंडित को कर दें ।
– बुध को दोषों को खत्म करना है तो एक ऐसा रामबाण उपाय है जो बुध के दोषों को बहुत जल्द ठीककर देता है वह उपाय है कि – बुधवार के दिन किसी हिजड़े से आशीर्वाद लें और उन्हे हरे रंग का वस्त्र ज़रूर दान करें।क्योंकि बुध एक नपुंसक ग्रह होता है।
– बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलाने से भी गणपति की कृपा होती है और बुध दोष का प्रभाव कम होता है।
– बुधवार के दिन गणपति को सिंदुर चढ़ाएं।
– दुर्गा सप्तशती का पाठ बुध ग्रह को बहुत मज़बूत करता है।
– बुधवार को हरे रंग के कपड़े पहनें।
– मौसी,बुआ,बहन से अच्छे रिश्ते बनाएं रखें उन्हे अपशब्द न बोले।
– बुधवार के दिन कृष्ण भगवान की पूजा करें उन्हे बांसुरी अर्पित करें।
इस तरह बुधवार के दिन इन उपायों को करके गणेश भगवान की कृपा पाएं और कुण्डली में बुध ग्रह को मज़बूत करें।